पंचकूला (शशी अरोड़ा) जींद उपचुनाव में बीजेपी की जीत सुनिश्चित है, यह दावा मुखःयमन्त्री मनोहरलाल खट्टर ने किया है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जींद में ज्यादा एरिया शहरी है, ग्रामीण कम,हम शहरी क्षेत्र में लीड कर जीत हासिल करेंगे।
जेजेपी की तीसरे राउंड में ग्रामीण क्षेत्र में 3 हजार की लीड है जिसे अगले 2 राउंड में बीजेपी कवर कर जीत हासिल करेगी।
सीएम ने दावा किया कि जींद उपचुनाव में भाजपा 7 हजार से 10 हजार के मार्जन पर जीतेगी।
ग्रामीण एरिया में भाजपा कमजोर पर पूछे सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हर स्थान पर अलग महता होती है, हम शहरी क्षेत्र में स्ट्रांग हैं और जींद में शहरी क्षेत्र ज्यादा है।