नई दिल्ली (सुधीर सलूजा) स्वतंत्रता दिवस के महान पर्व पर ऑल इंडिया नेवल वेटरन एसोसिएशन रजिस्टर्ड के द्वारा स्वास्थ्य साइकिल रैली का आयोजन गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन में किया गया | स्वास्थ्य साइकिल रैली स्टार रामेश्वरम सोसाइटी से शुरू होकर राज नगर एक्सटेंशन की तमाम सोसायटीयों को कवर करते हुए के डब्ल्यू दिल्ली सिक्स(KW Delhi 6) पर जाकर समाप्त हुई | इस रैली के माध्यम से समस्त देशवासियों के साथ-साथ प्रदेशवासियों एवं जनपद वासियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने तथा भारत माता के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धा एवं समय आने पर अपनी जान की परवाह ना करते हुए देश पर मर मिटने का संदेश भी दिया गया |
ध्वजारोहण का कार्यक्रम के डब्ल्यू दिल्ली 6 के प्रांगण में केडब्ल्यू दिल्ली 6 के मैनेजिंग डायरेक्टर और समस्त स्टाफ तथा अखिल भारतीय पूर्व नौसैनिक संघ के पूर्व सैनिकों द्वारा एक साथ मनाया गया | कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व नौसैनिक मनोज कुमार यादव द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में एसोसिएशन के निम्न पदाधिकारियों एवं सदस्यों की अहम भूमिका रही- एस आर गोथवाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , राम अवतार जिला अध्यक्ष गाजियाबाद, सत्येंद्र कुमार अर्जुन पुरस्कार विजेता उपाध्यक्ष, अमित कुमार राष्ट्रीय सचिव, नागेंद्र पांडे जिला सचिव गाजियाबाद, कौशल श्रीवास्तव राष्ट्रीय सांस्कृतिक सचिव , संदीप शर्मा प्रदेश सचिव दिल्ली, पवित्र कौशिक राष्ट्रीय अध्यक्ष पेट्रियोटिक विंग के साथ-साथ श्री संतोष शुक्ला एवं प्रशांत कुमार केडब्ल्यू दिल्ली 6 का सराहनीय सहयोग रहा|