सिटी माॅन्टेसरी स्कूल ने बडे़ स्तर पर मनाया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस।

0
2321
लखनऊ (सुधीर सलूजा) 7 मार्चः सिटी माॅन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर विस्तार कैंपस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर महिलाओं द्वारा शांति मार्च का आयोजन किया गया। श्रीमती पदमजा चौहान, आई•जी• उत्तर प्रदेश पुलिस, कार्यक्रम की मुख्य  अतिथि थीं।
सी.एम.एस. संस्थापक-प्रबन्धक डाॅ. जगदीश गाँधी ने बताया कि इस अवसर पर, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की लगभग 1000 महिलाओं को सीएमएस के छात्रों की माताओं के द्वारा दान की गई साड़िया निर्बल वर्ग की महिलाओं में वितरित की गयीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here