पंचकूला, 8 जुलाई (सुधीर सलूजा):-हरियाणा पुलिस महानिदेशक, श्री बी0 एस0 संधू से आज यहां भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान एवं हरियाणा पुलिस के डीएसपी श्री संदीप सिंह ने शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर संदीप सिंह ने श्री संधू को उनके जीवन में उतार-चढाव पर आधारित आने वाली फिल्म ‘सूरमा‘ के बारे में अवगत कराया। सूरमा की कहानी संदीप सिंह के जीवन पर आधारित है, जो दुर्घटना में गोली लगने के बाद उनके जीवन की कठिन अनुभवों को उजागर करेगी।
इस अवसर पर संदीप को बधाई देते हुए श्री संधू ने कहा कि 2010 राष्ट्रमंडल खेलों, सुल्तान अजलान शाह कप टूर्नामेंट और हाकी के मैदान पर अन्य उपलब्धियों की भांति, उनकी यह बायोपिक भी लोगों विषेशकर उनके फैंस में बेहद लोकप्रिय साबित होगी। हरियाणा पुलिस के खिलाडी की प्रेरणादायक उपलब्धियों पर आधारित यह फिल्म हॉकी की लोकप्रियता को और आगे ले जाने में सहायक सिद्ध होगी। इसके साथ-साथ यह दूसरों को कड़ी मेहनत कर प्रोत्साहित करने की दिशा में भी सफल साबित होगी।