हिमाचल भवन में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।

0
1070

नई दिल्ली में आज 72वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दिल्ली में विभिन्न हिमाचली ऐसोसिएशनों के लगभग 60 लोगों ने अपने पारम्परिक परिधानों में लाल किले में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर सभी राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों के लोगों ने अपने पारम्परिक परिधानों में समृद्ध भारतीय संस्कृति तथा इसकी विशेषताओं का अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए विविधता में एकता का संदेश प्रस्तुत किया।

अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं प्रधान आवासीय आयुक्त बी.के. अग्रवाल ने बताया कि आयोजन के सभी प्रबन्ध हिमाचल भवन द्वारा दिल्ली स्थित विभिन्न हिमाचली संघों के सहयोग से किए गए।

इसके उपरान्त, हिमाचल के प्रतिभागियों के लिए हिमाचल भवन में अलग से एक समारोह का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर बी.के. अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों से संवाद किया।

उप आवासीय आयुक्त विवेक महाजन ने बहुमूल्य समय देने के लिए प्रतिभागियों का धन्यवाद किया और कहा कि हिमाचली संघों के सहयोग से हिमाचल की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

हिमाचल भवन के अधिकारी एवं कर्मचारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here