फरीदाबाद, हरियाणा पर्यटन विभाग द्वारा सूरजकुंड मेले में आयोजित अंतर विद्यालय व्याख्यान (तात्कालिक) प्रतियोगिता में फरीदाबाद के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा हिमानी शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता में शामिल विद्यार्थियों को मौके पर ही व्याख्यान का विषय मिला, और उन्हें तैयारी के लिए दो मिनट का समय दिया गया।
हिमानी ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ विषय पर कल्पना चावला, इंदिरा गाँधी और रानी लक्ष्मीबाई जैसी हस्तियों का उदाहरण देते हुए अपने ओजस्वी भाषण से सबका मन मोह लिया। प्रतियोगिता में हिमानी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ और मंच से उसके व्याख्यान की प्रशंसा की गई।
इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने बहुत उत्साह के साथ भागीदारी की और मौके पर मिले विभिन्न विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए।
उल्लेखनीय है कि विश्व प्रसिद्ध सूरजकुंड मेले में हरियाणा पर्यटन विभाग बच्चों की प्रतिभा को सामने लाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहा है। हिमानी शहर की बाल कवयित्री भी है।
