अभी ताकत को चार गुणा बढ़ाना है: जेपी नड्डा

Now the strength has to be increased four times: JP Nadda

0
243

पानीपत , भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने समालखा के पट्टी कल्याणा स्थित सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र में आयोजित पार्टी के शक्ति केंद्र संगम में बोलते हुए कहा कि अभी हमें अपनी ताकत को चार गुणा और बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि यह सही है कि विरोधी भी मान रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन इससे हमें रूक नहीं जाना है, बल्कि इस शक्ति को अभी चार गुणा और अधिक बढ़ाना है। श्री नड्डा ने कांग्रेस पर भी जमकर प्रहार किए और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को अब तक किये जा रहे कार्यों के लिए साधुवाद दिया।
जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई आईड्योलॉजी नहीं है। वे परिवार से अधिक सोच नहीं पाते। लेकिन हम आईड्योलॉजी वाली पार्टी हैं, इसलिए हमें सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ काम करते हुए आगे बढ़ना है। पीएम मोदी ने विश्व में भारत का जो नाम किया है उस यश को और भी अधिक बढ़ाना है। हालांकि श्री नड्डा ने कार्यकर्ताओं को नसीहत भी दी कि भले ही हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है और विरोधी भी इसको मान रहे हैं लेकिन हमें इससे संतुष्ट होकर रूक नहीं जाना है , बल्कि हमें लगातार पार्टी को बढ़ाने के लिए कार्य करना है। उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा वर्तमान में हरियाणा में जिस तरीके से काम कर रही है उस हिसाब से जल्द ही पार्टी वर्तमान के मुकाबले आने वाले समय में चार गुणा और अधिक बढ़ेगी।
श्री नड्डा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं को पढ़कर सभी कार्यकर्ता याद रखें और जनता के बीच जाकर इस संबंध में बात करें। लोगों को बताएं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश दुनिया में कितना आगे बढ़ा है। उन्होंने इस अवसर पर केंद्र सरकार की अनेक गरीब कल्याण की योजनाओं का जिक्र भी किया, साथ ही कहा कि हमारी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता की मेहनत रंग ला रही है।
इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बताया कि प्रदेश में अब तक पार्टी पन्ना प्रमुख तक का कितना काम संपन्न कर चुका है। इस पर जेपी नड्डा ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को साधुवाद दिया और कहा कि पार्टी के हर कार्यकर्ता को लगातार मेहनत करते रहना है और पार्टी को वर्तमान के मुकाबले और चार गुणा अधिक बढाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here