भारतीय छात्र सड़क मार्ग द्वारा बसों से रोमानिया बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं |कुछ छात्र पोलैंड की सीमा पर भी पहुंच रहे हैं|यूक्रेन में भारत के दूतावास ने यूक्रेन में सभी भारतीय नागरिकों/छात्रों को एडवाइजरी जारी की है। भारत सरकार रोमानिया और हंगरी के रास्ते निकासी मार्ग स्थापित करने के लिए काम कर रही है| एयर इंडिया के विमान इन छात्रों को भारत ला सकते है|बुखारेस्ट से आज दो उड़ान और बुडापेस्ट से कल एक उड़ान आने की संभावना है |
रोमानिया और हंगरी के रास्ते यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को भारत लाने का भारत सरकार का प्रयास
Government of India's effort to bring Indian students trapped in Ukraine via Romania and Hungary to India